कौशांबी में 60 किलो गांजा के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, 59 लाख की बताई जा रही कीमत
पकड़े गए आरोपी न केवल जनपद कौशांबी में बल्कि मध्य प्रदेश तक गांजे की सप्लाई करते थे।
कौशांबी/जनमत न्यूज़। जनपद कौशांबी में पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बाराबंकी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए करीब 60 किलो गांजा सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 59 लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई एएनटीएफ बाराबंकी, सैनी थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई। मुखबिर की सूचना पर सैनी थाना क्षेत्र के जीटी रोड किनारे स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया, जहां से सात तस्करों को 59 किलो 245 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, छह मोबाइल फोन और 15,750 रुपए नकद भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए आरोपी न केवल जनपद कौशांबी में बल्कि मध्य प्रदेश तक गांजे की सप्लाई करते थे।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।

Janmat News 
