बलरामपुर पुलिस की बड़ी सफलता: करीब 36 लाख रुपये कीमत की 174 चोरी/गुम हुए स्मार्टफोन बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल 174 स्मार्टफोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —
बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर पुलिस ने तकनीक और टीमवर्क का बेहतरीन संयोजन प्रस्तुत करते हुए चोरी एवं गुमशुदा मोबाइल फोन बरामदगी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साइबर थाना पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल 174 स्मार्टफोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बरामद किए गए मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है।
इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी ललिया/साइबर क्राइम डी.के. श्रीवास्तव द्वारा की गई। वहीं, साइबर थाना प्रभारी आर.पी. यादव के नेतृत्व में टीम ने आवश्यक तकनीकी विश्लेषण एवं लोकेशन ट्रैकिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। मोबाइल बरामदगी का यह ऑपरेशन महाराष्ट्र (मुंबई) से चोरी/गुम हुए मोबाइलों की ट्रैकिंग के लिए विशेष रूप से संचालित किया गया था।
इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रयास से न केवल आमजन का पुलिस पर विश्वास मजबूत हुआ है, बल्कि यह भी सिद्ध हुआ है कि समन्वित प्रयास और आधुनिक तकनीक के जरिए किसी भी जटिल चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है।
बलरामपुर पुलिस ने आम नागरिकों को भरोसा दिलाया है कि गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे पीड़ितों को शीघ्र राहत मिल सके।

Janmat News 
