कौशांबी में एक करोड़ की अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में महेवाघाट थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक बड़ी सफलता हासिल की।

कौशांबी/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में महेवाघाट थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घाता मोड़ के पास घेराबंदी कर एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ट्रक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अंग्रेजी शराब की 809 पेटियां बरामद हुईं। इन पेटियों में कुल 17,292 बोतलें गैर-प्रांत की शराब पाई गईं। पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर और उसके साथ बैठे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने बताया कि यह शराब पंजाब से लोड कर झारखंड के रांची ले जाई जा रही थी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार स्वयं थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि महेवाघाट थाना पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त की गई है।
एसपी ने कहा कि शराब तस्करी करने वाले गिरोह के अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। पूरे नेटवर्क की जांच के बाद इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बरामद ट्रक और शराब को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पिछले कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पंजाब और हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब लाकर बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में खपाई जाती है। कौशांबी और आसपास के जिले इन रूटों पर पड़ने के कारण तस्करों के लिए सुरक्षित ठिकाना माने जाते हैं। बार-बार कार्रवाई होने के बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की तस्करी करने की कोशिश करते हैं। पुलिस की यह कार्रवाई तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है।