जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में सनसनी

जनपद हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आरोप है कि चाचा ने अपने भतीजे को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

जमीनी विवाद में चाचा ने भतीजे की पीट-पीटकर की हत्या, गांव में सनसनी
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। जनपद हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। आरोप है कि चाचा ने अपने भतीजे को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज घटना सांडी थाना क्षेत्र के लाहौरी पुरवा गांव में गुरुवार को सामने आई।

जानकारी के मुताबिक, चाचा शिशुपाल और भतीजा नरेंद्र के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि शिशुपाल ने अपने साथियों के साथ नरेंद्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नरेंद्र को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई धीरेंद्र ने आरोप लगाया कि परिवार के ही तीन लोगों ने नरेंद्र की लाठी-डंडों, गोली और भाला से हमला कर हत्या की है। घटना से गांव में दहशत और कोहराम मच गया।

सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है।