बेटे-बहू ने मिलकर मां को पीटा, गला दबाने का भी आरोप, मां गंभीर रूप से घायल
जनपद के चंदापुर थाना क्षेत्र के दुबे का बाजार मजरे मऊ गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के चंदापुर थाना क्षेत्र के दुबे का बाजार मजरे मऊ गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीड़िता अशोक कुमारी अग्निहोत्री ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 अगस्त की सुबह जब वह घर पर बैठी थीं, तभी बहू स्वेच्छा अग्निहोत्री से ऊपर वाले कमरे का पंखा बंद करने को कहा। इस बात पर नाराज होकर बहू और बेटा रत्नेश उर्फ टीटू ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बहू ने साड़ी के फंदे से गला दबाने की कोशिश की। शोर सुनकर जब पति बचाने पहुंचे तो बेटे ने कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में महिला की कलाई और उंगली टूट गई।
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी बेटे और बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।