पुलिस मुठभेड़ में शटर तोड़ गैंग के शातिर अपराधी सचिन हुआ घायल, साथी योगेश गिरफ्तार

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पुलिस और कुख्यात शटर तोड़ गैंग के बाइक सवार दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस मुठभेड़ में शटर तोड़ गैंग के शातिर अपराधी सचिन हुआ घायल, साथी योगेश गिरफ्तार
REPORTED BY - SATYAVEER SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। बुलंदशहर के सिकंदराबाद में पुलिस और कुख्यात शटर तोड़ गैंग के बाइक सवार दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान गोली लगने से वांछित अपराधी सचिन घायल हो गया, जबकि उसका साथी योगेश पुलिस की घेराबंदी में गिरफ्तार कर लिया गया।

घायल सचिन सिकंदराबाद में चोरी के 6 मामलों सहित करीब डेढ़ दर्जन संगीन मामलों में वांछित था। उसका साथी योगेश कासगंज निवासी है, जिसके खिलाफ भी 11 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये दोनों शातिर अपराधी बुलंदशहर के अलावा मेरठ, अलीगढ़, हापुड़ और हाथरस में दुकानों के शटर और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही पुलिस ने इस गैंग के अन्य चार सदस्यों को चोरी के माल और एक कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सचिन और योगेश के कब्जे से तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, बाइक और चोरी की बैटरी बरामद की है। घायल सचिन को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह मुठभेड़ सिकंदराबाद के गांव बिलसुरी में इस्माईलपुर मार्ग पर हुई। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ में जुटी है।