ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी
जनपद रायबरेली के बछरावां थाने पर हत्या के खुलासे के लिए निर्दोषों की पिटाई का पुलिस पर आरोप लगा है। बछरावां थाने पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बछरावां थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। गांव वालों का आरोप है कि हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस जबरन जुर्म कबूल करवाना चाहती है।
रायबरेली/जनमत। जनपद रायबरेली के बछरावां थाने पर हत्या के खुलासे के लिए निर्दोषों की पिटाई का पुलिस पर आरोप लगा है। बछरावां थाने पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने बछरावां थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। गांव वालों का आरोप है कि हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस जबरन जुर्म कबूल करवाना चाहती है।
आपको बता दें कि बीती 23 जनवरी को व्यापारी लवकुश चौरसिया की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। ब्लाइंड मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा कई लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इसी बात से नाराज़ भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रित के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन हुआ। पीड़ितों ने कैमरे के सामने अपना दर्द बयान किया। ग्रामीणों ने बताया पूंछतांछ में बछरावां पुलिस जबरन जुर्म कबूल करवाने के लिए उनको परेशान कर रही है। मामला तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ।
REPORTED BY - MAHATAB KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR