स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा पर बोला जमकर हमला
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर अब तक का सबसे जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम की मार्केटिंग करने वाले इस समय कुंभ की मार्केटिंग कर रहे हैं। जिन्हें लोकसभा चुनाव में अयोध्या की जनता सबक सीखा चुकी है।

रायबरेली/जनमत। अपने बयान को लेकर आए दिन चर्चा में रहने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर अब तक का सबसे जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम की मार्केटिंग करने वाले इस समय कुंभ की मार्केटिंग कर रहे हैं। जिन्हें लोकसभा चुनाव में अयोध्या की जनता सबक सीखा चुकी है। स्वामी ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है। दलित, पिछड़े और गरीब मजदूरों के अधिकार पर हमला हो रहा है। संविधान से मिले आरक्षण को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। जिसे अपनी पार्टी कभी कामयाब नहीं होने देगी। यह बातें स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऊंचाहार में आयोजित संविधान सम्मान रैली में कहीं।
उल्लेखनीय है कि पार्टी का यह प्रोग्राम 15 से 19 मार्च तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुआ है। ऊंचाहार में यह यात्रा कोटरा बहादुरगंज, अरखा, ऊंचाहार बस स्टेशन होते हुए बटी रेस्टोरेंट के पास पहुंची। जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वामी प्रसाद का स्वागत किया। इस दौरान स्वामी प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देश के हालात काफी खराब है। सरकारी विभागों में नौकरियां घट रही हैं। युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। उनकी उम्मीदों को खत्म किया जा रहा है। आवारा पशु किसान की फसल बर्बाद कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नौजवान रोजगार न मांग ले, किसान एमएसपी की बात न करें, गरीब जनता समान शिक्षा की बात ना करे इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा सरकार औरंगजेब और धार्मिक मुद्दे लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि लोगों में धर्म के नाम पर जहर घोला जा रहा है। इससे हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि यह यात्रा पूरे उत्तर प्रदेश में 9 चरणों में निकाली जाएगी। जिसका दूसरा चरण 2 अप्रैल से शुरू होगा। इस मौके पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आमजन से जागरूक होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की।
REPORTED BY - MAHATAB KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR