औरैया में दबे खजाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
खेत में दबे खजाने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का औरैया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹3 लाख 87 हजार नगद, ₹4 लाख 25 हजार कीमत के सोने के जेवर, 2 बाइक, 1 कार, 4 मोबाइल फोन, 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

औरैया/जनमत। खेत में दबे खजाने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का औरैया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹3 लाख 87 हजार नगद, ₹4 लाख 25 हजार कीमत के सोने के जेवर, 2 बाइक, 1 कार, 4 मोबाइल फोन, 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
क्या है मामला?
औरैया जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम सेंगनपुर निवासी इमरान खान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें विश्वास दिलाया कि गांव के ही एक खेत में बंजारों का पुराना सोने का खजाना दबा हुआ है। इस लालच में आकर इमरान ने आरोपियों को ₹24.50 लाख दे दिए। बाद में पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। मामले में पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अयाना थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर मुरादगंज-अयाना रोड स्थित निर्माणाधीन बालाजी मंदिर से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
सुनील कुमार निवासी गुलरिया, थाना दिबियापुर (औरैया)
राजेश उर्फ मामा निवासी ग्राम बारा, थाना अकबरपुर (कानपुर देहात)
सुदामा नाथ उर्फ बाबा निवासी लालपुर, थाना फफूंद (औरैया)
शिवपाल सिंह निवासी पुरवा महासुख, थाना अजीतमल (औरैया)
हिमांशु निवासी जगतपुर, थाना अजीतमल (औरैया)
बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹3.87 लाख नकद, ₹4.25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण, 2 मोटरसाइकिल, 1 कार, 4 मोबाइल फोन, 4 फर्जी आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। पुलिस आगे की पूछताछ में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके जाल में और कितने लोग फंसे हैं।
REPORTED BY - ARUN BAJPAI
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR