ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों में रोष, विभागीय दबाव पर रोक की मांग !

रायबरेली परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाने और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है।

ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों में रोष, विभागीय दबाव पर रोक की मांग !
REPORTED BY-MEHTAB KHAN PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

रायबरेली परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक-शिक्षिकाओं में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों ने विभागीय अधिकारियों पर अनुचित दबाव बनाने और वेतन रोकने जैसी कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिलाधिकारी रायबरेली को पत्र भेजकर तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन हाजिरी के निर्देशों पर रोक लगाने की मांग की है।

शिक्षकों का कहना है कि कुछ माह पूर्व भी इसी मुद्दे पर पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन हुआ था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कराई थी। उस बैठक में ऑनलाइन हाजिरी की अनिवार्यता पर रोक लगाई गई थी।

बावजूद इसके अब फिर से विभागीय अधिकारी शिक्षकों पर दबाव बनाकर ऑनलाइन हाजिरी लागू कराना चाह रहे हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह निर्णय न केवल शासन के पूर्व निर्देशों के विपरीत है, बल्कि शिक्षकों की गरिमा और शिक्षा व्यवस्था दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस अव्यवहारिक प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए, ताकि विद्यालयों में पठन-पाठन का माहौल प्रभावित न हो।