मछली पकड़ने गया युवक सई नदी में डूबा, शव हुआ बरामद !
रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के अहल गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव का एक युवक मछली पकड़ने के दौरान सई नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि अहल गांव निवासी संदीप कुमार रोज की तरह मछली पकड़ने के लिए सई नदी गया था।
रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के अहल गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव का एक युवक मछली पकड़ने के दौरान सई नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि अहल गांव निवासी संदीप कुमार रोज की तरह मछली पकड़ने के लिए सई नदी गया था। मछली पकड़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
संदीप के डूबने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल नदी में उसकी तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद गोयरा गांव के पास सई नदी में एक शव उतराता हुआ दिखा, जिसकी पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही डीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि नदी में तेज बहाव होने के कारण शव करीब दो सौ मीटर दूर जाकर फंस गया था। संदीप की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम का माहौल है और लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर जुट रहे हैं।

Janmat News 
