17 साल की युवती के पेट से निकला साढ़े सात किलो का ट्यूमर, HTM हॉस्पिटल की टीम ने रचा कीर्तिमान

बलरामपुर जिले के उतरौला शहर स्थित HTM मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने एक साढ़े सात किलो वजनी विशाल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया।

17 साल की युवती के पेट से निकला साढ़े सात किलो का ट्यूमर, HTM हॉस्पिटल की टीम ने रचा कीर्तिमान
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/उतरौला/जनमत न्यूज। बलरामपुर जिले के उतरौला शहर स्थित HTM मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने एक साढ़े सात किलो वजनी विशाल ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया।
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय युवती लंबे समय से पेट में असहनीय दर्द और भारीपन की समस्या से परेशान थी। परिजनों ने मरीज का इलाज गोंडा और लखनऊ के कई अस्पतालों में कराया लेकिन कोई खास आराम नहीं मिला। आखिरकार परिजन युवती को डॉ. हिना कौसर के HTM हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।
डॉ. हिना कौसर के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर युवती के पेट से करीब साढ़े सात किलो का यह विशाल ट्यूमर निकाला। ऑपरेशन की सफलता और युवती की हालत में तेजी से सुधार होने के बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि HTM हॉस्पिटल में उपचार मिलने के बाद उनकी बेटी को नया जीवन मिला। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि युवती अब पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है।
इस अभूतपूर्व सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि उतरौला जैसे छोटे शहरों में भी बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं और गंभीर ऑपरेशन भी पूरी कुशलता से किए जा सकते हैं।