दिनदहाड़े दबंगों का आतंक, मिठाई दुकानदार समेत दो को मारी गोली, बाजार में मचा हड़कंप
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिहारगंज बाजार में मंगलवार को दबंगों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पर नाराज बदमाशों ने एक मिठाई दुकानदार समेत दो लोगों को गोली मार दी।

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिहारगंज बाजार में मंगलवार को दबंगों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पर नाराज बदमाशों ने एक मिठाई दुकानदार समेत दो लोगों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलीबारी के बाद बदमाशों ने डंडों से पिटाई कर बाजार में दहशत फैला दी। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग खड़े हुए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में तैनात कई थानाध्यक्ष दबंगों के आगे नतमस्तक हैं और कार्रवाई करने की बजाय "सिक्के बटोरने" में लगे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वारदात के बाद से पूरे बाजार में दहशत का माहौल है।