पैसों के लेन-देन को लेकर गोलीबारी, युवक गंभीर रूप से घायल
फगनौल गांव निवासी सुनील एटा से अपने गांव लौट रहे थे जब वे धूमरी पुल के समीप नगला रंजीत जाने वाले रास्ते के पास घिर लिए गए। आरोप है कि तीन बाइक सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और पहले मारपीट की। बचने की कोशिश करने पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें सुनील के पैर में गोली लगी।
एटा/जनमत न्यूज। एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पैसों के लेन-देन को लेकर हुई गोलीबारी में 38 वर्षीय सुनील पुत्र रविंद्र पांडे पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, फगनौल गांव निवासी सुनील एटा से अपने गांव लौट रहे थे जब वे धूमरी पुल के समीप नगला रंजीत जाने वाले रास्ते के पास घिर लिए गए। आरोप है कि तीन बाइक सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और पहले मारपीट की। बचने की कोशिश करने पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें सुनील के पैर में गोली लगी। सुनील ने उक्त घटना में धीरज कुमार और दो अन्य नामजद व्यक्तियों पर हमला करने और उन्हें गोली मारने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुनील ने आरोपियों को करीब 95 हजार रुपये उधार दिए थे, जिन्हें वापस नहीं करने पर पहले शिकायत व नोटिस दिए गए थे। इसी आर्थिक विवाद को लेकर मामले का खुलना पुलिस की प्रारंभिक जांच का हिस्सा है। घायल को तत्काल अंचलिय चिकित्सालय से वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है और हालत स्थिर/गंभीर (प्रशासकीय विवरण अनुसार) बताई जा रही है।
थाना प्रभारी बागवाला ओ. पी. सिंह ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड व जानकारों के बयान जुटा रही है तथा आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग देने की अपील की है।

Janmat News 
