बाल विवाह कराने वाले सपा नेता और पूर्व प्रधान पर एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

चाइल्ड लाइन टीम ने हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी जोड़े को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी सविता कुमारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

बाल विवाह कराने वाले सपा नेता और पूर्व प्रधान पर एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल
REPORTED BY - BHIM SHANKAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फतेहपुर/जनमत न्यूज़। जिले के थाना राधानगर क्षेत्र में एक बाल विवाह कराने के मामले ने प्रशासन को हिला दिया है। सपा नेता सुशील दोषी और पूर्व प्रधान महादेव पर बाल विवाह कराने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के युवक और फतेहपुर की नाबालिग लड़की के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों चोरी-छिपे एक जंगल में मिलते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद परिजनों और गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन पर शादी का दबाव बनाया। आरोप है कि 24 अक्टूबर को सपा नेता और पूर्व प्रधान के नेतृत्व में मंदिर में बाल विवाह कराया गया।

बताया जा रहा है कि परिजनों ने लड़की को यह चेतावनी दी थी कि अगर शादी नहीं की, तो उसे गांव में रहने की अनुमति नहीं मिलेगी। विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आया।

चाइल्ड लाइन टीम ने हस्तक्षेप करते हुए प्रेमी जोड़े को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी सविता कुमारी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।