औरैया में सुपारी किलर का अवैध मकान ध्वस्त
प्रशासन ने जांच में पाया कि आरोपी रामजी नागर का मकान वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित था। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया।

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया में एक सनसनीखेज प्रकरण के तहत सुपारी किलर रामजी नागर के अवैध मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। यह वही मामला है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
जानकारी के अनुसार, शादी के महज 14 दिन बाद पत्नी ने अपने पति दिलीप की हत्या का प्लान बनाया और ₹2 लाख में सुपारी देकर किलर रामजी नागर को खून का ठेका सौंपा। हत्या के दौरान दिलीप पर धारदार हथियार से 9 वार किए गए और फिर पिस्टल से गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार और गोली से हुई हत्या की पुष्टि हुई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।
प्रशासन ने जांच में पाया कि आरोपी रामजी नागर का मकान वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित था। इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर मकान को ध्वस्त कर दिया गया।
इस खौफनाक वारदात में शामिल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और जेल भेजे जा चुके हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सीओ बिधूना ने बताया कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।