यशस्वी जायसवाल की सुनहरी स्ट्रीक टूटी, अब 'लीजेंड्स क्लब' में सिर्फ रोहित-सचिन का नाम

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का 'गोल्डन डक' यानी बिना खाता खोले आउट होना सिर्फ एक विकेट नहीं था, यह एक खास रिकॉर्ड के टूटने की घोषणा भी थी। इंग्लैंड के खिलाफ बिना शून्य पर आउट हुए 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने का उनका सपना महज़ 55 रनों की दूरी पर टूट गया।

यशस्वी जायसवाल की सुनहरी स्ट्रीक टूटी, अब 'लीजेंड्स क्लब' में सिर्फ रोहित-सचिन का नाम
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का 'गोल्डन डक' यानी बिना खाता खोले आउट होना सिर्फ एक विकेट नहीं था, यह एक खास रिकॉर्ड के टूटने की घोषणा भी थी। इंग्लैंड के खिलाफ बिना शून्य पर आउट हुए 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होने का उनका सपना महज़ 55 रनों की दूरी पर टूट गया।

यशस्वी जायसवाल अब तक इंग्लैंड के खिलाफ बेहद प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में 67.50 की औसत से 945 रन बनाए हैं। लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में पहली बार वे इंग्लैंड के खिलाफ 0 पर आउट हुए। इसी के साथ उस बेहतरीन स्ट्रीक का अंत हो गया जिसमें वे इस विरोधी टीम के खिलाफ कभी खाता खोले बिना पवेलियन नहीं लौटे थे।

अब इंग्लैंड के खिलाफ बिना 0 पर आउट हुए 1000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर (2535 रन) और रोहित शर्मा (1147 रन) के नाम रह गया है। जायसवाल इस एलीट क्लब में एंट्री के बेहद करीब थे, मगर लॉर्ड्स की दूसरी पारी में वे उस दरवाज़े तक पहुंचकर लौट गए।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है। जवाब में टीम इंडिया 58 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है और जीत के लिए अब भी 135 रन बाकी हैं। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर है, और अंतिम दिन टीम इंडिया को संयम और धैर्य की जरूरत है।