हरदोई में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर घायल

थाना टड़ियावां क्षेत्र के कोटरा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कब्जे को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक झगड़े में बदल गई और एक पक्ष ने लाठी-डंडों, फरसा और बल्लम से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया।

हरदोई में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष में चार लोग गंभीर घायल
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। थाना टड़ियावां क्षेत्र के कोटरा गांव में शुक्रवार को जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कब्जे को लेकर शुरू हुई कहासुनी अचानक झगड़े में बदल गई और एक पक्ष ने लाठी-डंडों, फरसा और बल्लम से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें सीएचसी से रेफर कर हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सुग्रीव सिंह ने लगभग एक वर्ष पहले संतोष राठौर से आवासीय भूमि का बैनामा कराया था, लेकिन विनोद राठौर उस जमीन पर कब्जा करने नहीं दे रहे थे। शुक्रवार को सुग्रीव सिंह अपने परिजनों के साथ जमीन पर पहुंचे तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि जमीन पर कब्जा रोकने के लिए विनोद, हरी, अंबिका, बालक राम, अल्पित, पोहकर और गुड्डू अपने साथियों के साथ पहुंचे और अचानक हमला बोल दिया।

हमले में बालेस्टर सिंह, सुग्रीव सिंह, आशीष सिंह और प्रिंशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें हमलावर लाठी-डंडों और बल्लम के साथ पीड़ित पक्ष पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

घटना के बाद घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।