बकरी चराने गए किसान का खेत में मिला संदिग्ध हालात में शव
जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के कचहरी के अड्डा स्थित खेतों में संदिग्ध हालात में एक किसान का शव मिला।
औरैया/जनमत न्यूज। जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के कचहरी के अड्डा स्थित खेतों में संदिग्ध हालात में एक किसान का शव मिला। मृतक किसान के चेहरे पर मिट्टी, पास में कुर्ता, पानी की बोतल और लाठी मिली है। मृतक बलवीर खेती किसानी और पशुपालन कर परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना की सूचना पर पहुँचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Janmat News 
