फर्रुखाबाद में यातायात माह का शुभारंभ, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी

पहले चरण में जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

फर्रुखाबाद में यातायात माह का शुभारंभ, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
REPORTED BY - VRUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

तीन चरणों में मनाया जाएगा यातायात माह, पहले चरण में जागरूकता रैली रवाना

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। फर्रुखाबाद में शुक्रवार को यातायात माह का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फतेहगढ़ पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया।

यह माह तीन चरणों में मनाया जाएगा। पहले चरण में जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। दूसरे चरण में एआरटीओ विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट और सड़क नियमों के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।

तीसरे चरण में नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान काटे जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जनसहभागिता आवश्यक है। जागरूकता ही सुरक्षित यातायात की कुंजी है।