हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक और दर्जनभर बाइकें जलकर खाक
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पास प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 11000 एचटी लाइन के संपर्क में आने से एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस ट्रक पर टीवीएस कंपनी की नई मोटरसाइकिलें लदी थीं।

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पास प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 11000 एचटी लाइन के संपर्क में आने से एक ट्रक में अचानक आग लग गई। इस ट्रक पर टीवीएस कंपनी की नई मोटरसाइकिलें लदी थीं।
हादसे में ट्रक के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें आग की लपटों में जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।