रायबरेली: किसान नेता की हिरासत पर सियासी बवाल, मिल एरिया थाने का घेराव; देर रात रिहाई
रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में किसान नेता अनमोल तिवारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई ने जिले का सियासी तापमान बढ़ा दिया।
रायबरेली से महताब खान की रिपोर्ट
रायबरेली/जनमत न्यूज़। उप्र के रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र में किसान नेता अनमोल तिवारी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने की कार्रवाई ने जिले का सियासी तापमान बढ़ा दिया। घटना से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिल एरिया थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके भाई हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसान नेता को बिना ठोस कारण के उठाया गया और यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में की गई।
प्रदर्शनकारियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए तत्काल रिहाई की मांग की। थाने के बाहर भारी भीड़ जुटने से कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक नारेबाजी जारी रही। आखिरकार बढ़ते दबाव के बीच किसान नेता अनमोल तिवारी को रिहा कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की गई थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Janmat News 
