रिश्वत लेते दरोगाओं का वीडियो हुआ वायरल, SP ने किया तत्काल निलंबित

भदोही कोतवाली परिसर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां दो दरोगाओं का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रिश्वत लेते दरोगाओं का वीडियो हुआ वायरल, SP ने किया तत्काल निलंबित
REPORTED BY - ANAND TIWARI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

भदोही/जनमत न्यूज। भदोही कोतवाली परिसर से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां दो दरोगाओं का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सब इंस्पेक्टर दिलशाद खान और सब इंस्पेक्टर सुभाष एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दरोगा दिलशाद खान के हाथ में एक नोट दिखाई दे रहा है और वह व्यक्ति से एक और नोट की मांग कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद वहीं व्यक्ति दरोगा सुभाष को भी एक नोट देते हुए देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत जमीन विवाद से जुड़े एक मामले को निपटाने के एवज में ली जा रही थी। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया।

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे प्रकरण की सच्चाई सामने आ सकेगी। इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।