चकिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व प्रधान का शव, इलाके में मची सनसनी

शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

चकिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला पूर्व प्रधान का शव, इलाके में मची सनसनी
REPORTED BY - UMESH SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

चंदौली/जनमत न्यूज। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनुहल तिराहा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान गांधी नगर निवासी पूर्व प्रधान राम किशुन के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।