लाइन काटने से नाराज़ तीन युवकों ने की विद्युत कर्मी पर हमला

शहर के घासरियारीपुरा मोहल्ला निवासी लाइन मैंन विजय द्विवेदी SP आवास के सामने स्थित एक दुकान की लाइन काटने पहुंचे थे। इसी बात से नाराज़ तीन लोगों ने अचानक पॉवर हाउस में घुसकर लाइन मैंन विजय द्विवेदी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

लाइन काटने से नाराज़ तीन युवकों ने की विद्युत कर्मी पर हमला
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच में बिजली लाइन काटने को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित सिविल लाइन पॉवर हाउस पर तैनात विद्युत कर्मी विजय द्विवेदी पर तीन युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, शहर के घासरियारीपुरा मोहल्ला निवासी लाइन मैंन विजय द्विवेदी SP आवास के सामने स्थित एक दुकान की लाइन काटने पहुंचे थे। इसी बात से नाराज़ तीन लोगों ने अचानक पॉवर हाउस में घुसकर लाइन मैंन विजय द्विवेदी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

घटना का पूरा वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन युवक लाइन मैंन पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित विजय द्विवेदी सिविल लाइन पॉवर हाउस पर तैनात हैं और घटना के बाद गंभीर हालत में सहकर्मियों की मदद से उन्हें बचाया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी।

फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी हुई है। वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।