रेप के मुकदमे में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई तत्परता

अजीतमल कोतवाली में रेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

रेप के मुकदमे में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई तत्परता
REPORTED BY - ARUN BAJPAI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया/जनमत न्यूज। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में दर्ज रेप के मुकदमे में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

जानकारी के अनुसार, अजीतमल कोतवाली में रेप का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नामजद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर, मामले में कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ साधने और निजी दुश्मनी निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच निष्पक्ष और तथ्यों के आधार पर की जा रही है, किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा।