मुज़फ्फरनगर: गन्ने के खेत में मिला 8 वर्षीय मासूम का शव, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस

मुज़फ्फरनगर के थाना भौराकलां क्षेत्र के ग्राम भौराखुर्द में उस समय हड़कंप मच गया, जब 08 वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ।

मुज़फ्फरनगर: गन्ने के खेत में मिला 8 वर्षीय मासूम का शव, इलाके में सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
Published By- Diwaker Mishra

मुज़फ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट

मुज़फ्फरनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भौराकलां क्षेत्र के ग्राम भौराखुर्द में उस समय हड़कंप मच गया, जब 08 वर्षीय बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। मृत बालक बीते दिन 6 जनवरी को घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई थी।

मंगलवार को गांव के बाहर गन्ने के खेत में बच्चे का शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, सीओ फुगाना यतेन्द्र नागर एवं थानाध्यक्ष भौराकलां मानवेन्द्र सिंह भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गहन जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाए, ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जा सके।

मासूम की मौत से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।