बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे फेंकने का मामला, पहचान हुई, परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
गंभीर बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा सड़क किनारे फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की पहचान कर ली है।

अयोध्या/जनमत न्यूज। गंभीर बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला को परिजनों द्वारा सड़क किनारे फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बुजुर्ग महिला की पहचान कर ली है। मृतका का नाम भगवती पत्नी बृजलाल निवासी ग्राम नगवां थाना नवाबगंज, जनपद गोंडा बताया जा रहा है।
मामला बीते 24 जुलाई का है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के किसुनदासपुर के पास दो महिलाओं और एक पुरुष ने बुजुर्ग महिला को सड़क किनारे छोड़ दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि महिला की पहचान हो गई है। मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही, महिला के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बाद समाज में गुस्सा फैल गया था। बुजुर्ग महिला को फेंकने के मामले में लोगों ने परिजनों के अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।