छेड़छाड़ के आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस ने भेजा जेल !

सलोन कोतवाली क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को नया गंज निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद आफताब ने रास्ते में रोककर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा।

छेड़छाड़ के आरोपी को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, पुलिस ने भेजा जेल !
REPORTED BY-MEHTAB KHAN PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

रायबरेली से जनमत न्यूज़':-  रायबरेली  सलोन कोतवाली क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को नया गंज निवासी मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद आफताब ने रास्ते में रोककर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और भागने की कोशिश करने लगा।

हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर सलोन पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में ले लिया। सलोन कोतवाल राघवन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना से गांव में भारी आक्रोश है और लोगों के बीच सुरक्षा व जागरूकता को लेकर चर्चा तेज हो गई है।