बोंडी बीच पर 16 लोगों के हत्यारे नवीद अकरम की मां बोली- ‘उसके जैसा बेटा पाकर कोई भी खुश होगा’
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर खुले आम फायरिंग करने वाले दो आतंकियों की पहचान हो गई है। दोनों आतंकी बाप बेटे थे।
सिडनी/जनमत न्यूज़। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर खुले आम फायरिंग करने वाले दो आतंकियों की पहचान हो गई है। दोनों आतंकी बाप बेटे थे। इसमें से 50 वर्षीय साजिद की पुलिस को गोली से मौत हो गई है, जबकि 24 साल के नवीद अकरम को हिरासत में ले लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने इस हमले को आतंकी हमला माना है और उसी हिसाब से इसकी जांच की जा रही है, इसकी बीच आतंकी की मां का बयान सामने आया है, जिसके मुताबिक उसका बेटा बहुत सीधा-साधा है, उसके पास किसी भी तरह का कोई हथियार तक नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई अखबार संडे मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने बताया कि दोनों बाप-बेटे मछली पकड़ने का बोलकर निकले थे। पश्चिमी सिडनी में अपने घर पर मीडिया से बात करते हुए महिला ने घटना के पहले का पूरा विवरण दिया।
उसने बताया कि कैसे हाल ही में उसके बेटे की नौकरी गई थी, इसकी वजह से वह थोड़ा परेशान था, लेकिन वह खुश था। कुछ घंटे पहले ही उसकी परिवार से बात हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह स्कूबा डायविंग, तैराकी और मछली पकड़ने के लिए बोंडी बीच जाना चाहता है।
नवीद की मां वेरेना ने कहा, "उसके पास कोई हथियार नहीं है। वह तो अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने भी नहीं जाता, न ही शराब न सिगरेट पीता है, बुरी जगहों पर भी नहीं जाता है... वह बस अपने काम पर जाता, घर आता, कसरत करने जाता और बस... कोई भी मेरे बेटे जैसा बेटा पाकर खुश होगा, मेरा बेटा एक अच्छा लड़का है।"
गौरतलब है कि बोंडी बीच पर यह घटना यहूदियों के त्योहार हनुक्का के एक समारोह के दौरान हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने इसे आधिकारिक रूप से आतंकी घटना माना है। इस हमले में शामिल नवीद और अकरम पाकिस्तानी मूल के हैं।
शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि नवीद ऑस्ट्रेलिया के एक इस्लामिक सेंटर में कुरान की पढ़ाई की है। वह अपने परिवार के साथ ही पश्चिमी सिडनी में रहता था, उसका पिता अकरम एक फल की दुकान चलाता था। रविवार को हुई इस घटना में अभी तक 16 लोगों के मारे जाने की खबर है।
पूरी दुनिया ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस घटना के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने की वजह से हमास का कट्टरवाद फैल रहा है।

Janmat News 
