भदोही: DM व ADM ने रैन बसेरा व अलाव व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण, किया आत्मीय संवाद; लोग उत्साहित
भदोही जनपद में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं अपर जिलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य द्वारा रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्थाओं का देर सायं स्थलीय निरीक्षण किया गया।
भदोही से आनन्द तिवारी की रिपोर्ट
भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के भदोही जनपद में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) कुवर वीरेंद्र मौर्य द्वारा जनपद के विभिन्न नगरीय निकायों में रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्थाओं का देर सायं स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण का उद्देश्य ठंड से प्रभावित बेसहारा, निराश्रित एवं राहगीरों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
निरीक्षण के क्रम में नगर पंचायत ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी एवं हरिहर नाथ मंदिर परिसर में जल रहे अलाव स्थलों पर जिलाधिकारी एवं एडीएम ने अलाव ताप रहे आम जनमानस से संवाद कर उनकी कुशल-क्षेम जानी तथा ठंड से बचाव हेतु की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया।
अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि अलाव नियमित रूप से प्रज्वलित रहें और लकड़ी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
इसके पश्चात नगर पंचायत ज्ञानपुर स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया, जहां ठहरे हुए 10 यात्रियों से जिलाधिकारी ने परिचय प्राप्त कर उनके हाल-चाल जानें तथा भोजन, बिस्तर, कंबल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यात्रियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
नगर पालिका परिषद गोपीगंज के वार्ड संख्या-5 में स्थित स्थायी रैन बसेरा में पुरुष एवं महिला के लिए पृथक-पृथक हॉल में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान रजिस्टर पंजिका का अवलोकन कर आगंतुकों की प्रविष्टियों की जांच की गई। रैन बसेरा के बाहर अलाव ताप रहे मुसाफिरों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी गईं।
गोपीगंज पड़ाव पर पहुंचकर जिलाधिकारी एवं एडीएम ने अलाव ताप रहे राहगीरों से आत्मीय संवाद किया तथा वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने निर्देशित किया कि पड़ाव जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था निर्बाध रूप से जारी रहे।
निरीक्षण के दौरान पिलर संख्या-25 के पास बैठी एक बेसहारा महिला पर जिलाधिकारी की नजर पड़ी। उन्होंने तत्काल वाहन रुकवाकर महिला के पास पहुंचकर पूछा.... अम्मा ठीक हैं,खाना पीना खाया है। उसका हाल-चाल लिया तथा भोजन एवं स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
महिला ने स्वयं को औराई क्षेत्र के चिंतामणिपुर की निवासी बताते हुए पैर में तकलीफ होने के कारण चलने में असमर्थता की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तत्काल मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए महिला को गोपीगंज रैन बसेरा भिजवाने तथा भोजन की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में पिलर संख्या-26 के पास लेटे एक अन्य व्यक्ति को भी रैन बसेरा भेजवाया गया। जिलाधिकारी के इस मानवतापूर्ण एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों की आम जनमानस द्वारा सराहना की गई।
जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में कोई भी बेसहारा व्यक्ति खुले में न सोए। सभी नगरीय निकायों में रैन बसेरा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जहां निराश्रित एवं जरूरतमंद लोग सुरक्षित रूप से ठहर सकें।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की सुचारू व्यवस्था लगातार बनाए रखें तथा ठंड से बचाव हेतु सभी आवश्यक इंतजाम समय से सुनिश्चित करें।

Janmat News 
