दहेज प्रताड़ना से त्रस्त परिवार ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष की बात गंभीरता से सुनी और मामले में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —
मुजफ्फरनगर/जनमत। जनपद मुजफ्फरनगर में दहेज की लालच और उत्पीड़न से परेशान एक पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। रोते-बिलखते परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उनका विश्वास न्याय व्यवस्था से डगमगाने लगा है।
परिजनों ने एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो उनकी बेटी की जान को खतरा बना रहेगा।
एसएसपी कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष की बात गंभीरता से सुनी और मामले में निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर संबंधित थाना स्तर पर रिपोर्ट तलब कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त दहेज जैसी कुप्रथा की भयावहता को उजागर करती है, जो आज भी कई परिवारों की खुशियों को लील रही है। प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है कि ऐसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मिलकर सख्त कदम उठाए जाएं।

Janmat News 
