एनएचआई हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो गायों की मौत, एक गंभीर, प्रशासनिक उदासीनता पर समाजसेवियों का धरना
रायबरेली से महाताब खान की रिपोर्ट —
रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र अंतर्गत पट्टी रहस कैथवल स्थित एनएचआई हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन गायों का दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर समाजसेवी ललित अंबेडकर अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रशासनिक लापरवाही के विरोध में धरने पर बैठ गए। धरनारत समाजसेवियों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने पशुपालन विभाग, स्थानीय प्रशासन और गऊ रक्षक दल को कई बार फोन किया, लेकिन किसी भी अधिकारी या जिम्मेदार कर्मी ने कॉल रिसीव नहीं किया। काफी देर तक इंतजार के बावजूद न तो पशु चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और न ही घायल गाय के इलाज की कोई व्यवस्था की गई।
समाजसेवियों ने कहा कि हाईवे पर आवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं, जिसके चलते आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मृत गायों का तत्काल अंतिम संस्कार कराने, घायल गाय का समुचित उपचार कराने और इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
घटना को लेकर मौके पर कुछ देर के लिए तनावपूर्ण स्थिति बनी रही और राहगीरों में भी प्रशासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक स्तर पर किसी ठोस कार्रवाई या प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था।

Janmat News 
