बलरामपुर: अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में उतरेंगी देश की 14 नामचीन टीमें, 23 दिसंबर को है फाइनल
बलरामपुर के MLK महाविद्यालय के खेल मैदान में 19 दिसंबर से महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ।
बलरामपुर से गुलाम नबी कुरैशी की रिपोर्ट
बलरामपुर/जनमत न्यूज़। उप्र के बलरामपुर के MLK महाविद्यालय के खेल मैदान में 19 दिसंबर से महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। 23 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर की 14 नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को 75 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। MLK महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट आयोजन समिति की बैठक में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट सचिव एवं प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि इस वर्ष पहली बार शाह हॉकी अकादमी बहराइच, टिहरी गढ़वाल हॉकी अकादमी ऋषिकेश, केनरा बैंक हेड ऑफिस बेंगलुरु, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद, एक्सिला टॉर्ज क्लब कोचीन (केरल), चीफ पोस्टमास्टर जनरल कर्नाटक तथा विजय ग्रुप ऑफ हॉकी अकादमी प्रयागराज की टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी।
इसके अलावा अश्वनी स्पोर्ट्स अकादमी कर्नाटक, अवाडी पुलिस तमिलनाडु, स्टार इलेवन बलरामपुर, सैग हॉकी अकादमी गुजरात, भुसावल रेलवे, मेघबरन सिंह हॉकी अकादमी गाजीपुर एवं नागपुर हॉकी अकादमी नागपुर की टीमें भी प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगी।
टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए डॉ. आलोक शुक्ल, डॉ. राजीव रंजन एवं डॉ. बीएल गुप्त को आयोजन सचिव तथा लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कर्नल वार्ष्णेय ने बताया कि वर्ष 1938 से लगातार आयोजित हो रहे इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, केडी सिंह बाबू एवं अशोक कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के शामिल होने की संभावना है।

Janmat News 
