बहराइच: दबंगों की धमकी से सरकारी निर्माण कार्य बाधित, FIR के बावजूद भी नहीं रुक रहा हस्तक्षेप

बहराइच जिले में दबंगों की धमकी से मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सरकारी निर्माण कार्य बाधित होने का मामला सामने आया है।

बहराइच: दबंगों की धमकी से सरकारी निर्माण कार्य बाधित, FIR के बावजूद भी नहीं रुक रहा हस्तक्षेप
Published By- Diwaker Mishra

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट

बहराइच/जनमत न्यूज़। यूपी के बहराइच जिले में दबंगों की धमकी से मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सरकारी निर्माण कार्य बाधित होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अवैध उगाही और धमकियों के चलते एक महत्वपूर्ण सरकारी परियोजना का काम प्रभावित हो रहा है।

दबंगों के दबाव और दखल अभी भी जारी बताया जा रहा है, जिसको लेकर अब स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है लेकिन दबंगों के दबाव और धमकियों ने इस काम को बाधित कर दिया है। मामला बहराइच जनपद का है, जहां विशेष आवासीय विद्यालय निर्माण परियोजना स्थानीय राजनीति और दबंगों के दबाव में फंसी हुई है।

आरोप है कि एक दबंग अमरेंद्र सिंह द्वारा लगातार बेवजह हस्तक्षेप, धमकी और अवैध उगाही की कोशिश की गई, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, निर्माण कार्य शुरू होने के लगभग एक महीने बाद ठेकेदार से लाखों रुपये की मांग की गई। राशि न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने का भी आरोप है।

परियोजना से जुड़े कर्मचारी, जिनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, सुपरवाइजर और मजदूर शामिल हैं, लगातार मिल रही धमकियों से दहशत में हैं। स्थिति यह है कि कई मजदूर काम छोड़कर चले गए, जिससे निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी हो गई। फिलहाल इस मसले को लेकर प्रशाशन ने भी सख्ती शुरू कर दिया है, इसको लेकर FIR भी दर्ज हो चुका है।

इसके बावजूद दबाव और हस्तक्षेप का सिलसिला थम नहीं रहा। परियोजना प्रबंधन की ओर से जिलाधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया गया है। सरकारी परियोजना को प्रभावित करने और निर्माण कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रशाशन शख्त कार्यवाही का भरोसा दे रहा है, ये परियोजना दिव्यांग जानो के लिए मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में से एक है।