फर्रुखाबाद: जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल, पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
फर्रुखाबाद जनपद में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल एवं पथराव हुआ। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। उप्र के फर्रुखाबाद जनपद में जुमे की नमाज के बाद जमकर बवाल एवं पथराव हुआ। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दबंगों ने नमाज के बाद जमकर लाठी डंडे एवं ईट पत्थर चलाए।
दबंगों ने पूर्व की नमाज में भी बवाल करने का प्रयास किया था। पीड़ित ने थानाध्यक्ष को दबंगों के खिलाफ सूचना दी थी। पीड़ित ने थानाध्यक्ष राजीव कुमार पर दबंगों पर सूचना के बाद कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है। पथराव के बाद कमालगंज थानाध्यक्ष मौके पर खाना पूर्ति करने पहुंचे। यह मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के शेखपुर का है।

Janmat News 
