'छोरी 2' की डरावनी दासी का असली भूतिया अनुभव

Soha Ali Khan Reveals: "मैंने सुना है कि मेरी परदादी को एक आत्मा ने थप्पड़ मारा था। उनके चेहरे पर निशान साफ नजर आ रहे थे। उसके बाद ही परिवार ने बिना देर किए उस कोठी को खाली कर दिया और पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गया।

'छोरी 2' की डरावनी दासी का असली भूतिया अनुभव
Published By: Satish Kashyap

Filmy News:सोहा मिर्ची प्लस से बातचीत कर रही थीं, जहां उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ऐसे किसी शूटिंग सेट पर काम किया है, जिसे डरावना या भूतिया माना जाता हो। इस पर उन्होंने सीधे तौर पर तो किसी सेट का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने खानदानी किस्से से सबको चौंका दिया।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने वर्षों पहले पीली कोठी नाम की एक हवेली अचानक ही छोड़ दी थी। ये हवेली पटौदी पैलेस के पास ही थी। इस फैसले के पीछे जो कहानी बताई जाती है, वो किसी फिल्म से कम नहीं।

सोहा के अनुसार, "मैंने सुना है कि मेरी परदादी को एक आत्मा ने थप्पड़ मारा था। उनके चेहरे पर निशान साफ नजर आ रहे थे। उसके बाद ही परिवार ने बिना देर किए उस कोठी को खाली कर दिया और पटौदी पैलेस में शिफ्ट हो गया।"

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि इसमें कितनी सच्चाई है क्योंकि मैं उस समय मौजूद नहीं थी, लेकिन ये कहानी वर्षों से चली आ रही है। और अजीब बात यह है कि वह जगह आज भी खाली पड़ी है – जबकि वो एक शानदार रियल एस्टेट प्रॉपर्टी है। कोई वहां रहना नहीं चाहता। वो अब लगभग खंडहर बन चुकी है।”

सोहा ने 'छोरी 2' में निभाया है एक डरावना किरदार

सोहा अली खान इस समय अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म छोरी 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने एक डरावनी दासी का किरदार निभाया है। ऐसे में असल जिंदगी में उनके द्वारा सुनाया गया ये भूतिया किस्सा उनके ऑन-स्क्रीन रोल को और भी दिलचस्प बना देता है।