Bigg Boss 19 : '150 बॉडीगार्ड भी नहीं बचा पाएंगे...' अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को फिर दी धमकी!
बिग बॉस सीजन 19 के घर में हर हफ्ते वीकेंड का वार के बाद घर का माहौल चेंज हो जाता है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज आउट हो गए हैं
मुंबई/जनमत न्यूज़। बिग बॉस सीजन 19 के घर में हर हफ्ते वीकेंड का वार के बाद घर का माहौल चेंज हो जाता है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नीलम गिरी और अभिषेक बजाज आउट हो गए हैं और वीकेंड का वार में सलमान खान ने जो तान्या मित्तल की पोल खोली थी, उसके बाद ज्यादातर घरवाले उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं, खासकर अमाल मलिक।
दरअसल, बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल ने अमाल मलिक के बारे में काफी कुछ कहा था और उन्हें नॉमिनेट करने की भी बात कही थी, जिसका वीडियो होस्ट सलमान खान ने घरवालों को दिखाई। अब अमाल व तान्या के बीच दुश्मनी बढ़ गई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमाल एक बार फिर तान्या को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
अमाल मलिक ने तान्या को दी धमकी
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के लाइव फीड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अमाल मलिक वॉशरूम एरिया में कुनिका और मालती चाहर के साथ बातचीत में तान्या मित्तल को धमकाते हुए दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में अमाल कह रहे हैं, "अरे बहुत बोली है, पछताएगी भी। कुनिका सदानंद ने कहा कि वह पहले भी बोलती थी और यह उनका सिरदर्द है। इस पर अमाल ने दोबारा रिएक्ट किया कि वह बहुत पछताएगी। उसके 150 बॉडीगार्ड भी नहीं बचा पाएंगे उसको।
कुनिका ने अमाल को कहा, "आपको क्यों टेंशन हो रहा है अमाल भैया?" इस पर सिंगर ने कहा, "अमाल भैया को कोई टेंशन नहीं। हम तो जगत भैया हो गए। मुझे तो समय-समय पर उसकी क्लास लेने में मजा आ रहा है। अब तो हर दिन।"
मालती ने वीडियो में नॉमिनेशन टास्क का जिक्र किया है जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नॉमिनेशन टास्क के बाद का फुटेज है। अब सोशल मीडिया पर अमाल एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं।
पहले भी अमाल मलिक ने दी थी धमकी
इससे पहले भी अमाल मलिक लाइव फीड में शहबाज बडेशा के साथ बातचीत में तान्या मित्तल को धमकी देते हुए नजर आए थे। उन्होंने कहा था, "बनावटी इंसान, यहीं पर इसको काटेंगे रुक, कुत्ता बना देंगे। हम बहुत डेंजर लोग हैं भाई, घर के बाहर भी पकड़ लेंगे।" हालांकि, डेली एपिसोड में इस क्लिप को नहीं दिखाया गया था और ना ही वीकेंड का वार में सलमान ने इसे हाइलाइट किया।

Janmat News 
