रायबरेली में महिला ने प्रधान और पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप !
रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के कजियाना गांव की रहने वाली महिला श्रीमती फौजिया पत्नी तव्वाब ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का .....
रायबरेली से जनमत न्यूज़ :- रायबरेली जनपद के गदागंज थाना क्षेत्र के कजियाना गांव की रहने वाली महिला श्रीमती फौजिया पत्नी तव्वाब ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि 7 सितंबर की शाम करीब 7 बजे जब वह घर पर अकेली थी, तभी चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडेय और सिपाही अवधेश सिंह, ग्राम प्रधान पति इकबाल के कहने पर उसके घर पहुंचे और अभद्रता करने लगे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों और पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से लगातार उसके घर में घुसकर गालियां दी जाती हैं और बाहर आकर धमकाया जाता है। डर के कारण उसने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसके बाद से पुलिसकर्मी खुलेआम गालियां और अपशब्द बोलते हैं।
महिला का गंभीर आरोप है कि दबंग और पुलिसकर्मी उसके पति को झूठे मुकदमों में फंसाने और ‘एनकाउंटर’ कराने की धमकी दे रहे हैं। उसका पति पिछले छह महीनों से शहर से बाहर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि यह पूरा उत्पीड़न ग्राम प्रधान पति और जिला बदर अपराधी के इशारे पर किया जा रहा है। उसने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
