आरएचटीसी जुगौर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न, महिला स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष बल

“नारी स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की शक्ति है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए, यह सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”

आरएचटीसी जुगौर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर सम्पन्न, महिला स्वास्थ्य पर दिया गया विशेष बल
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

लखनऊ/जनमत न्यूज। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को आरएचटीसी जुगौर में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इस अभियान की प्रभारी डॉ. विनीता शुक्ला का उद्बोधन रहा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “नारी स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की शक्ति है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिए, यह सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।”

शिविर में ग्राम प्रधान श्रीमती शिव कुमारी (जुगौर) सहित बड़ी संख्या में गाँव की महिलाएँ एवं पुरुष उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने भी महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर संस्थान के फैकल्टी और रेज़िडेंट डॉक्टरों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण समुदाय तक स्वास्थ्य जागरूकता और बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ पहुँच सकें।