भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल

बदमाश इको वैन में सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।

भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से घायल
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाशों को दबोच लिया गया, जबकि घायल दो बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार, बदमाश इको वैन में सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई।


गिरफ्तार बदमाशों में सभी लखीमपुर खीरी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये चारों बदमाश चोरी और लूट की कई घटनाओं के वांछित हैं और इन पर इनाम भी घोषित था।

मुठभेड़ के बाद मौके से इको वैन, हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।