हाथरस में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; अधिकारी को बेरहमी से पीटा, किसी तरह जान बचाई; मुकदमा दर्ज

उप्र के हाथरस जनपद में खनन माफियाओं ने हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने ने खनन अधिकारी को भी नहीं बख्श है। खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी दिनेश मोदी पर लाठी डंडों और हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

हाथरस में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; अधिकारी को बेरहमी से पीटा, किसी तरह जान बचाई; मुकदमा दर्ज
Published By- Diwaker Mishra

हाथरस से होमेश मिश्रा की रिपोर्ट

हाथरस/जनमत न्यूज़। उप्र के हाथरस जनपद में खनन माफियाओं ने हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने ने खनन अधिकारी को भी नहीं बख्श है। खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी दिनेश मोदी पर लाठी डंडों और हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

खनन माफियाओं ने लाठी डंडों से हमलाकर उनकी गाड़ी के सारे शीशे तोड़ दिए।इस हमले में खनन अधिकारी और उनके चालक मुकेश यादव घायल हो गए। वही रात के अंधेरे में खनन अधिकारी ने खेत में छिपकर अपनी जान बचाई,और संबंधित थाने की पुलिस को फोन कर बुलाया,जिसके बाद पुलिस खनन अधिकारी और उनके चालक के सुरक्षित थाने लेकर पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक,कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव दरकाई के निकट, जब खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भ्रमण पर निकले थे। तभी हमलावरों ने खनन अधिकारी की गाड़ी को रोक लिया और रोड, सरिया, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

खनन अधिकारी और उनकी टीम ने गाड़ी से कूदकर खेतों में छुपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। चंदपा पुलिस को सूचना मिलने पर वे घटनास्थल पर पहुंचे और खनन अधिकारी और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला।

हमले में खनन अधिकारी दिनेश मोदी और चालक मुकेश यादव को गंभीर चोटें आई हैं। खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने बताया कि 7 से 8 हमलावरों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उन पर लाठी डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने खेतों में छुपकर अपनी जान बचाई।