झाँसी में SSP OFFICE के सामने सिपाहियों ने पी शराब दोनों पुलिसकर्मी हुए निलंबित !

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कई कारनामे अपने बखूबी देखे और सुने होंगे लेकिन झांसी का एक वीडियो ऐसा जिसने न तो वर्दी की लाज तक नहीं राखी जी है जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल है

झाँसी में SSP OFFICE के सामने सिपाहियों ने पी शराब दोनों पुलिसकर्मी हुए निलंबित !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कई कारनामे अपने बखूबी देखे और सुने होंगे लेकिन झांसी का एक वीडियो ऐसा जिसने न तो वर्दी की लाज तक नहीं राखी जी है जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल है 

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे से पहले सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की लापरवाही का मामला मामने आया है. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी शराब पीते नजर आया. इस घटना के बाद सीएम के सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सीएम के झांसी दौरे से ठीक पहले हुई इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वायरल वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी जालौन के माधोगढ़ थाने के दीवान राकेश बाबू यादव हैं, जो मुख्यमंत्री की कार्यक्रम के सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है. मामले में दीवान वर्दी में थे और वे बिना नंबर की कार में बैठकर शराब पी रहे थे. यह घटना एसएसपी ऑफिस के बाहर हुई, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. दीवान के साथ मौजूद शख्स खुद को सपा नेता बता रहा है.

अब सवाल ये उठ रहा है की जब वर्दी में शराब पीकर अनुशासनहीनता कर रहे हैं, तो वे मुख्यमंत्री की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करेंगे? यह घटना सुरक्षा तंत्र की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. इस तरह की घटनाओं से जनता का पुलिस पर से विश्वास कम होता है.