फर्रुखाबाद में पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल, किसान यूनियन ने थाने का किया घेराव
थाना शमशाबाद परिसर में पुलिस की कथित कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कड़ाके की सर्दी में देर रात थाने का घेराव कर दिया।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जनपद फर्रुखाबाद के थाना शमशाबाद परिसर में पुलिस की कथित कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कड़ाके की सर्दी में देर रात थाने का घेराव कर दिया। मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब यूनियन पदाधिकारियों ने थाने में तैनात दरोगाओं पर मारपीट, अभद्र गाली-गलौज और सुविधा शुल्क मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
आरोप है कि किसान यूनियन के ग्राम अध्यक्ष के साथ थाना शमशाबाद में तैनात दरोगा मिथलेश यादव ने मारपीट की। इतना ही नहीं, दरोगा पर यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने समझौते के नाम पर किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री से सुविधा शुल्क की मांग की। जब सुविधा शुल्क नहीं दिया गया, तो दरोगा द्वारा यूनियन पदाधिकारी को थर्ड डिग्री दिए जाने का आरोप लगाया गया है।
किसान यूनियन के जिला प्रचार मंत्री ने आरोप लगाया कि दरोगा मिथलेश यादव और वीर सिंह ने उनके साथ भद्दी-भद्दी गालियां दीं और कमरे में ले जाकर पटे से बेरहमी से मारपीट की। इस घटना से आहत होकर किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने करीब आधा सैकड़ा पदाधिकारियों के साथ थाने का घेराव कर दिया और दोनों दरोगाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के अंदर ही धरने पर बैठ गए।
देर रात तक चले इस हंगामे की सूचना पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धरना समाप्त किया। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल मामला थाना शमशाबाद परिसर का बताया जा रहा है और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आरोपित दरोगाओं पर क्या कार्रवाई होती है।

Janmat News 
