करवाचौथ और जुमे की नमाज को लेकर फर्रुखाबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डीएम-एसपी ने किया बाजार का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने लालगेट चौराहे से लेकर गुड़गांव मंदिर तक बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों ने दुकानदारों से संवाद कर क्षेत्र की स्थिति जानी और उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। आगामी करवाचौथ पर्व और जुमे की नमाज के मद्देनज़र शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शहर के प्रमुख बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने लालगेट चौराहे से लेकर गुड़गांव मंदिर तक बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। अधिकारियों ने दुकानदारों से संवाद कर क्षेत्र की स्थिति जानी और उन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही पुलिस अधिकारियों को चौकसी बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
करवाचौथ पर्व को देखते हुए बाजारों में महिलाओं की भारी भीड़ रहने की संभावना को देखते हुए यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। वहीं, जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
सदर क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने आम नागरिकों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है, ताकि दोनों धार्मिक अवसर शांतिपूर्वक और सौहार्द के वातावरण में संपन्न हो सकें।