वाराणसी में सीएम योगी बोले — वस्त्र उद्योग से सबसे ज्यादा रोजगार, यूपी बन रहा है टेक्सटाइल हब
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि के बाद वस्त्र उद्योग सबसे अधिक रोजगार देता है। यूपी में बन रहे टेक्सटाइल पार्क रोजगार का नया हब बनेंगे।

वाराणसी/जनमत न्यूज़:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। सोमवार को उन्होंने अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई मशीन, लैपटॉप और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार वस्त्र उद्योग देता है, और उत्तर प्रदेश अब टेक्सटाइल हब के रूप में तेजी से उभर रहा है।
सीएम योगी ने बताया कि लखनऊ में 1100 एकड़ में वस्त्र मित्र पार्क और प्रदेश के विभिन्न जिलों में टेक्सटाइल पार्क तैयार किए जा रहे हैं। इससे लाखों महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि “महिलाएं जितनी सिलाई करेंगी, उनकी आय में उतनी ही वृद्धि होगी। काशी की महिलाएं जो कपड़ा बनाएंगी, वही दुनिया की महिलाएं पहनेंगी।”
श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय, वाराणसी में छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, लैपटॉप एवं सिलाई मशीन वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/XGMd8t3A8O — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार ने मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आवास योजना और उज्ज्वला गैस कनेक्शन जैसी योजनाओं से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है। साथ ही उन्होंने संस्कृत भाषा और परंपरा को बढ़ावा देने वाले कार्यों की भी सराहना की।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में... https://t.co/5KIHktaBdl — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2025
सीएम योगी ने कार्यक्रम के बाद स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और कहा कि स्वच्छता, सेवा और संस्कार ही नए भारत की पहचान हैं। शाम को उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की।