जनमत न्यूज़ की खबर का बड़ा असर — रायबरेली के वी केयर हॉस्पिटल पर कार्रवाई, प्रसूता की मौत के मामले में संचालक पर मुकदमा दर्ज
प्रसूता पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन वी केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति में स्टाफ ने प्रसव कराया, जिसके कुछ घंटों बाद ही महिला की मौत हो गई।

रायबरेली/जनमत न्यूज़। जनमत न्यूज़ की रिपोर्ट का बड़ा असर रायबरेली में देखने को मिला है। शहर के प्रगतिपुरम स्थित वी केयर हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आ गए हैं। जांच के बाद अस्पताल संचालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामले के अनुसार, प्रसूता पूनम को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन वी केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टर की अनुपस्थिति में स्टाफ ने प्रसव कराया, जिसके कुछ घंटों बाद ही महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था।
जनमत न्यूज़ पर यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल के रिकॉर्ड और स्टाफ से पूछताछ की। जांच में कई अनियमितताएं सामने आने के बाद पुलिस ने अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।
प्रशासन ने अस्पताल की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर निजी अस्पतालों की मनमानी, लापरवाही और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।