सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे सूबेदार बाल गोबिन्द पाल का हुआ शानदार स्वागत

भारतीय थल सेना में तीन दशक तक सेवा कर देश की सीमाओं की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर लौटे सूबेदार बाल गोबिन्द पाल का गांव वालों ने ऐतिहासिक स्वागत किया।

सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे सूबेदार बाल गोबिन्द पाल का हुआ शानदार स्वागत
REPORTED BY - RAM MISHRA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अमेठी/जनमत न्यूज। भारतीय थल सेना में तीन दशक तक सेवा कर देश की सीमाओं की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्त होकर घर लौटे सूबेदार बाल गोबिन्द पाल का गांव वालों ने ऐतिहासिक स्वागत किया। उनके स्वागत में रेलवे स्टेशन मुसाफिरखाना से लेकर गांव तक भारत माता के जयकारे गूंज उठे।

जैसे ही सूबेदार बाल गोबिन्द पाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, बड़ी संख्या में परिजन, ग्रामवासी और युवा उन्हें लेने पहुंचे। ढोल-नगाड़ों के बीच पूरे रास्ते पुष्पवर्षा और नारों से माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया।

गांव पहुंचने तक जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर अभिनंदन किया। लोगों ने कहा कि फौजी बाल गोबिन्द पाल हमारे गांव के गौरव हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

इस मौके पर रिटायर्ड सूबेदार ने कहा–
"मैं भारतीय सेना में करीब तीन दशक देश सेवा कर अब अपने गांव लौटा हूं। मुझे गर्व है कि मैंने अपने देश की रक्षा की। मैं सभी युवाओं से कहना चाहूंगा कि वे भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें।"

स्वागत में शिवशंकर, राम कुमार, प्रदुम्न कुमार, अजय पाल, केशराज पाल, चंदन पाल, अमित पाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।