हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर हाशमी नगर में लंगर का आयोजन

अयोध्या के पुरानी सब्जी मंडी स्थित हाशमी नगर मोहल्ले में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंजुमन-ए-सैदाये मुस्तफा कमेटी की ओर से लंगरे रसूल का आयोजन किया गया।

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर हाशमी नगर में लंगर का आयोजन
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या के पुरानी सब्जी मंडी स्थित हाशमी नगर मोहल्ले में हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंजुमन-ए-सैदाये मुस्तफा कमेटी की ओर से लंगरे रसूल का आयोजन किया गया।

लंगर का आयोजन शाम 6:00 बजे से प्रारंभ होकर देर रात 2:00 बजे तक चलता रहा। कमेटी के अध्यक्ष मुजीबउद्दीन हाशमी उर्फ बच्चा ने बताया कि यह आयोजन लगातार 25वें वर्ष किया जा रहा है। इसकी शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी और तब से हर साल मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लंगर का आयोजन होता आ रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं सभी को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देता हूं और अपने रब से सभी की खुशहाली, तरक्की और उन्नति की दुआ करता हूं।” लंगर में भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर कमेटी के नायब सदर हमीद हाशमी, सीक्रेटरी राजा हाशमी, खजांची मसीह हाशमी, अरमान, रशीद, आजम, गुड्डू हाशमी, शहाबुद्दीन, शकील सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।