खाद संकट से नाराज़ किसानों ने बिलग्राम-हरदोई रोड पर लगाया जाम, घंटों ठप रहा यातायात

किसानों का आरोप है कि वे पिछले पांच दिनों से खाद लेने के लिए दौड़-धूप कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही। वहीं, जान-पहचान और प्रभाव वाले लोग आसानी से खाद पा रहे हैं।

खाद संकट से नाराज़ किसानों ने बिलग्राम-हरदोई रोड पर लगाया जाम, घंटों ठप रहा यातायात
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत न्यूज। बिलग्राम क्षेत्र में खाद की भारी किल्लत से परेशान किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा। खाद न मिलने से नाराज़ किसानों ने बिलग्राम-हरदोई मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

किसानों का आरोप है कि वे पिछले पांच दिनों से खाद लेने के लिए दौड़-धूप कर रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो रही। वहीं, जान-पहचान और प्रभाव वाले लोग आसानी से खाद पा रहे हैं। इस कथित भेदभाव और संकट से क्षुब्ध होकर किसानों ने सड़क पर उतर कर विरोध जताया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया। काफी देर तक चली वार्ता के बाद किसानों ने जाम हटाने पर सहमति जताई और सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया।

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो वे पुनः सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। प्रशासन ने किसानों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही खाद उपलब्ध कराई जाएगी और वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी।